scorecardresearch

Jaipur में गंदगी फैलाई तो CCTV से पकड़े जाएंगे, लगेगा भारी जुर्माना! जानिए नियम

जयपुर नगर निगम ने शहर की साफ-सफाई को लेकर एक विशेष पहल शुरू की है. अब जयपुर में कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इस पहल के तहत, गंदगी फैलाने वालों पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर वैशाली नगर के सारथी मार्ग पर हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं. इन कैमरों से कूड़ा फेंकने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. कैमरों में कैद होने पर पहले चेतावनी दी जाती है और फिर जुर्माना लगाया जाता है. इन कैमरों में टू-वे ऑडियो सिस्टम भी है जिससे मौके पर ही चेतावनी दी जा रही है. चेतावनी न मानने पर 100 से लेकर 5000 तक का चालान काटा जा रहा है. यदि कोई वाहन चालक कचरा डालता है, तो उसके वाहन नंबर के आधार पर आरटीओ से जानकारी लेकर जुर्माने की रसीद घर भेजी जा रही है. नगर निगम का उद्देश्य शहर में बनने वाले गार्बेज वल्नरेबल पॉइंट (GVP) को पूरी तरह से रोकना है. निगम के कमांड सेंटर से दिन-रात मॉनिटरिंग हो रही है. शहर को गंदा करने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. जयपुर की वर्तमान में सोलहवीं रैंक है और निगम इसे शीर्ष पर लाने के लिए प्रयासरत है. शहरवासियों की सहभागिता से जयपुर को बेहतर रैंक मिल सकती है.