scorecardresearch

उरी: हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भारतीय सेना कैसे रखती है देश की सरहद को महफूज, देखें

भारतीय सेना मुश्किल से मुश्किल हालात और कठिन से कठिन इलाकों में भी देश की सरहद को महफूज रखती है. जम्मू-कश्मीर का उरी का इलाका लाइन ऑफ कंट्रोल पर पड़ता है. यहां सर्दियों के मौसम में आसमान से गिरती भारी बर्फबारी के बीच तापमान माइनस 20 डिग्री तक चला जाता है. इस बेहिसाब ठंड में भी भारतीय सेना के जवान अपना फर्ज मुस्दैती से निभा रहे हैं. इस इलाके में सर्दियों में आसमान से गिरती बर्फ न केवल तापमान को माइनस में पहुंचा देती है बल्कि बर्फ के इस राज के आगे इंसान, गाड़ी, मशीनरी, सब घुटने टेक देते हैं. देखें पूरी रिपोर्ट.

The Uri area of ​​Jammu and Kashmir falls along the Line of Control. The temperature here in winter goes up to minus 20 degrees. Indian Army keeps the country's border safe even in such most difficult situations. Watch the video.