scorecardresearch

Jammu Adivasi UPSC Girl: जम्मू-कश्मीर की पहली आदिवासी लड़की ने पास की यूपीएससी परीक्षा, 2022 में पास किया था एमबीबीएस

जम्मू-कश्मीर अब बदल रहा है. शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन हर क्षेत्र में नए कश्मीर की झलक दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पहली आदिवासी लड़की ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा पास कर कीर्तिमान स्थापित किया है. डॉ. इरम चौधरी जम्मू-कश्मीर के राजौरी की रहने वाली हैं. उनके पिता निसार अहमद जम्मू-कश्मीर के बिजली विकास विभाग से सेवानिवृत्त कार्यकारी अभियंता हैं. डॉ इरम ने इससे पहले 2021-22 में एमबीबीएस पास किया और फिर सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की. उन्होंने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 852वां रैंक हासिल कर ये साबित कर दिया कि, मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती. इरम ने अपनी मेहनत और लगन से देश की सबसे कड़ी परीक्षा को पास किया बल्कि, उन तमाम लोगों के लिए मिसाल हैं. जो हालात से लड़कर किसी भी परिस्थिति में अपनी मंजिल पाने का हुनर रखते हैं. इरम की सफलता का शोर अब पूरे कश्मीर घाटी में सुनाई दे रहा है. लोगों ने फूल-मालाओं के साथ इरम का गर्मजोशी से स्वागत किया. वहीं इरम ने इस सफलता के लिए अपने परिवार को श्रेय दिया. डॉ. इरम चौधरी का परिवार भी उनकी इस कामयाबी से गदगद है.

Jammu and Kashmir is changing now. A glimpse of new Kashmir is visible in every field of education, health, tourism. In Rajouri, Jammu and Kashmir, the first tribal girl has set a record by passing the UPSC Civil Services Examination. Dr. Iram Chowdhary is a resident of Rajouri, Jammu and Kashmir. His father Nisar Ahmed is a retired executive engineer from the Power Development Department of Jammu and Kashmir. Dr. Iram had earlier passed MBBS in 2021-22 and then started preparing for civil services. By securing 852nd rank in the UPSC Civil Services Examination, he proved that hardworking people are never defeated. With her hard work and dedication, Iram passed the toughest test of the country, rather, she is an example for all those people. Those who have the skill to fight against the situation and reach their destination under any circumstances. The noise of Iram's success is now being heard in the entire Kashmir Valley. People warmly welcomed Iram with flowers and garlands. At the same time, Iram gave credit to his family for this success. The family of Dr. Iram Chowdhary is also proud of his success.