scorecardresearch

Jammu Tirupati Balaji Temple: जम्मू में हुआ बालाजी मंदिर का भव्य शुभारंभ, जानें यहां कैसे पहुंच सकते हैं

बालाजी मंदिर के शुभारंभ के साथ ही जम्मू में धार्मिक पर्यटन का नया दौर शुरु हो रहा है. यहां शिवालिक वनों के बीच बालाजी का नया मंदिर बना है. इस मंदिर में 8 फीट औऱ 6 फीट की बालाजी की 2 प्रतिमाएं स्थापित की गई है. मंदिर के मुख्य गर्भगृह में 8 फीट की प्रतिमा है. जबकि बाहर 6 फीट की प्रतिमा है. ये प्रतिमाएं आंध्र के गुंटूर से लाई गई हैं. इनकी प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजा 6 मई से ही चल रही है. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्राण प्रतिष्ठा की गई है. 45 पंडित और पुजारी प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हैं.

With the inauguration of Balaji temple, a new era of religious tourism is starting in Jammu. A new temple of Balaji has been built here amidst the Shivalik forests. Two idols of Balaji of 8 feet and 6 feet have been installed in this temple.