scorecardresearch

Ramban Landslide: रामबन में बादल फटने से तबाही, पहाड़ का मलबा गांव की तरफ जाने से चपेट में आए कई घर

जम्मू कश्मीर के रामबन में बादल फटने और फ्लैश फ्लड के बाद भारी तबाही हुई है. सेना, NDRF और SDRF समेत कई बचाव दल राहत कार्य में जुटे हैं और सैकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है. इस आपदा में बड़ी संख्या में लोगों की जान को नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन मकानों और सामान की क्षति एक बड़ी चुनौती है. जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) और मुगल रोड कई जगह भूस्खलन के कारण बंद हैं, जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है.