scorecardresearch

Rajouri: राजौरी में सेना का साहसिक रेस्क्यू... सैलाब में फंसे बच्चे बचाया, चुनौती भरा था रेस्क्यू

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में सैलाब के बीच फंसे एक बच्चे को सेना और सिविल प्रशासन ने मिलकर सुरक्षित बचा लिया. बच्चा राजौरी में बदला मंग पुल के पास नदी में अचानक आए सैलाब में फंस गया था. जानकारी मिलने पर सेना की रोमियो फोर्स के जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाला. बच्चे को बचाने के लिए सेना का हेलिकॉप्टर भी मंगाया गया.