जम्मू कश्मीर कुदरत की मार झेल रहा है. यहां के कई इलाकों में बाढ़ और बारिश ने जबरदस्त तबाही मचाई है. प्राकृतिक आपदा के कारण कई जगहों पर सड़कें टूट गई हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग फंस गए हैं. जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के उधमपुर के पास बंद होने से आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित है. इस स्थिति में, उत्तर रेलवे ने रामबन और रियासी जिले में फंसे लोगों को निकालने के लिए विशेष पैसेंजर ट्रेनें चलाई हैं. रियासी जिला स्थित माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन से संगलदान रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली यह पहली लोकल ट्रेन है. इसका उद्देश्य जम्मू और रामबन क्षेत्रों में राजमार्ग बंद होने के कारण फंसे सैकड़ों लोगों को आवागमन की सुविधा देना है. साथ ही, इसका उद्देश्य इन इलाकों के छात्रों और कर्मचारियों की आवाजाही को भी सुगम बनाना है. एक यात्री ने कहा, "प्रशासन ने बहुत अच्छा कदम उठाया जो यहाँ के लोगों को सुविधा दी है जो यहां से लोग ब्य रोड नहीं जा सकते. फंसे हुए उनको कटरा के लिए ये सुविधा प्रदान की" रेलवे की यह पहल फंसे हुए यात्रियों को राहत देगी और आने वाले दिनों में यात्रा को पटरी पर लाने में भी मदद करेगी. यात्रियों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है.