scorecardresearch

Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में बदला मौसम का मिजाज, Gulmarg से लेकर Kargil तक बर्फ ही बर्फ, देखिए

जम्मू-कश्मीर में तो ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का आलम ये है कि चारों तरफ बर्फ के सिवाए कुछ और नजर ही नहीं आ रहा. अब गुलमर्ग की ये तस्वीर ही देखिये 2 फीट से ज्यादा बर्फ पड़ी है और इस बीच अपना रास्ता बनाती ये बच्ची, किसी तरह से एक छोर से दूसरी छोर पहुंचती नजर आ रही है. जाहिर है ऊंची जगहों पर जब बर्फबारी होती है. तापमान गिर जाता है तो ऑक्सीजन लेवल भी थोड़ा कम ही रहता है. ऐसे में रोजमर्रा के कामों को करने के लिये लोग घर से बाहर निकल रहे हैं. तो उनके सामने बर्फीले रास्ते चुनौती बनकर खड़े हैं. फिलहाल तो गुलमर्ग में बर्फ के आगोश में समाए घर...दुकानें..कश्मीर के बाकी ऊंचे इलाकों की मौजूदा मौसमी हालत को बयां करने के लिये काफी है. पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और बारिश से क्या हालत बनी हुई है. आपको दिखाते हैं.