अब रुख पहाड़ों का करते हैं जहां पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में 6 जनवरी तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का अनुमान जताया है. ऐसे में माना जा रहा है कि पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर से भारी बर्फबारी हो सकती है. हालांकि बड़ी संख्या में सैलानी भी इस खूबसूरत मौसम का आनंद लेने के लिए घाटी का रुख कर रहे हैं.