scorecardresearch

Jammu Srinagar Highway: भारी बारिश के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड, रास्ता खोलने के लिए युद्धस्तर पर काम जारी

जम्मू-कश्मीर के रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे को खोलने का काम तेजी से जारी है. इलाके में भारी बारिश और लैंडस्लाइड के कारण कल जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद हो गया था. इसके चलते लोगों को आवाजाही में खासी परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन और रास्ता खोलने के लिए लगाई गई टीमें यहां युद्धस्तर पर काम कर रही हैं.

The work of opening the Jammu-Srinagar highway in Ramban of Jammu and Kashmir is going on at a fast pace. The Jammu-Srinagar highway was closed yesterday due to heavy rains and landslides in the area. Due to this, people are facing a lot of trouble in movement.