scorecardresearch

Jammu: IIT जम्मू में नॉर्थ टेक सिंपोजियम का आयोजन, दिखा 'मेड इन इंडिया' का दम

आईआईटी जम्मू में सोमवार से तीन दिवसीय नॉर्थ टेक सिम्पोजियम कार्यक्रम करवाया जा रहा है. इसमें सेना की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किए जा रहे अत्याधुनिक ड्रोन, हथियार और निगरानी उपकरणों को प्रदर्शित किया जाएगा. रक्षा क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के योगदान के बारे में जानकारी देने के साथ भविष्य की युद्ध चुनौतियों से निपटने के लिए भी जागरूकता बढ़ाई जाएगी.

A three-day North Tech Symposium program is being organized in IIT Jammu from Monday.