कई बार जुगाड़ से बनाई गई चीजें बड़े काम की होती हैं. जुगाड़ की खासियत ये है कि जो लोग अभाव में होते हैं ये उनके ही पास पाया जाता है. ये उनके जीवन को आसान करता है. जयपुर के जमवारामगढ़ तहसील के खावारानीजी में रहने वाले 13 साल के धीरज कुमार ने जुगाड़ तकनीक से कूलर बनाया है. धीरज भले ही अभी आठवीं क्लास में पढ़ रहे हो लेकिन इनकी जुगाड़ इंजीनियरिंग हर किसी को हैरत में डाल रही है. धीरज के बनाए कूलर की बाजार में भी डिमांड है और अब तक दो जुगाड़ वाले कूलर बेच चुके हैं. देखें Video.
Necessity is the mother of invention. A 13-year-old Dheeraj Kumar from Jaipur has made a cooler from scraps. Dheeraj who is studying in class 8th has surprised everyone with his engineering. Watch this video.