scorecardresearch

Jan Samman Video Contest: Rajasthan में शुरू किया गया 'जन सम्मान' वीडियो कॉन्टेस्ट, लोग रोज जीत सकते हैं लाखों का इनाम, जानिए कैसे

न्यूज पथ पर अब सोशल अड्डा पर थोड़ा रुकते हैं और आज के मुद्दे पर लोगों की राय जानते हैं. सोशल अड्डा में आज का मुद्दा राजस्थान से जुड़ा है. राजस्थान में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव से पहले गहलोत सरकार जनता को लुभाने के लिए आए दिन नए-नए कदम उठा रही है. इसी कड़ी में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने अब राज्य के लोगों को इनाम जीतने का मौका दे रही है.

Now on the news path, let's stop for a while on the social site and know the opinion of the people on today's issue. Today's issue in Social Adda is related to Rajasthan. Assembly elections are to be held in Rajasthan this year.