जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण का धाम मथुरा कान्हा की भक्ति के रंग में रंग चुका है. यहां के मंदिरों में आज कृष्ण जन्माष्टमी मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं. मथुरा में अलग-अलग जगहों पर कृष्ण लीलाओं का मंचन किया जा रहा है. कई ऐसे भक्त हैं जो पूरी तरह कृष्ण की भक्ति में रमे हुए हैं. जन्माष्टमी पर कान्हा के स्वागत के लिए मथुरा हर बार की तरह उत्साहित है और ये उत्साह यहां हर गली हर कूचे में नजर आ रहा है.
As India is celebrating Lord Krishna’s Birthday today, the biggest celebration of Janmashtami is going on in Mathura, where Lord Krishna was born.