scorecardresearch

Delhi के Iskcon Mandir में जन्माष्टमी की धूम, भक्त बना रहे फूलों की माला

दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मंदिर को रंग-बिरंगे और खुशबूदार फूलों से सजाया जा रहा है. महिलाएं भगवान श्रीकृष्ण के लिए फूलों की मालाएं तैयार कर रही हैं. हमारी सहयोगी मनीषा लाड्डा ने इन श्रद्धालुओं के उत्साह और भक्ति की तस्वीरें दिखाई हैं. कई महिलाएं दो साल से यह सेवा कर रही हैं. कुछ ने 2022 से मालाएं बनाना शुरू किया है. एक माला बनाने में कई घंटे लगते हैं. सुबह 8 बजे से 10:30 बजे तक महिलाएं लगातार मालाएं बना रही हैं. एक श्रद्धालु ने कहा, "आस्था और भक्ति होनी चाहिए और उससे इस तरीके की खूबसूरत मालाएं जो है वो बनाई जा रही है" जन्माष्टमी के लिए और भी फूल आएंगे और बेहतर मालाएं बनाई जाएंगी. इन भक्तों की सेवा से पूरे इस्कॉन मंदिर में रौनक बढ़ गई है.