देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव की तैयारियां धूमधाम से चल रही हैं. ब्रज मंडल, मथुरा, वृंदावन से लेकर देवभूमि द्वारका तक हर जगह भगवान श्रीकृष्ण के प्रकटोत्सव की शानदार तैयारियां हो रही हैं. जन्माष्टमी का त्यौहार 16 अगस्त को मनाया जाएगा. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि, वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर परिसरों को भव्य रूप से सजाया गया है. मंदिर प्रशासन ने इस बार श्री कृष्ण जन्म उत्सव के लिए खास तैयारी की है.