वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में बाल गोपाल के जन्मोत्सव जन्माष्टमी की भव्य तैयारियां चल रही हैं. हर साल की तरह इस बार भी भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव को मनाने की विशेष व्यवस्था की गई है. 16 अगस्त को जन्माष्टमी का उत्सव मनाया जाएगा. इस दिन मंदिर में साल में केवल एक बार होने वाली मंगल आरती होती है. मंदिर प्रशासन के अनुसार, ठाकुर जी को आठ वर्ष के बालक के रूप में माना जाता है, इसलिए उनकी रोज़ मंगला आरती नहीं होती. जन्माष्टमी की रात 12 बजे ठाकुर जी के जन्म के बाद यह विशेष आरती की जाती है. इस अवसर पर ठाकुर जी को पीले रंग की बेशकीमती पोशाकें पहनाई जाती हैं, जिनमें सोने-चांदी का काम होता है.