झांसी में रेल कोच के आधुनिकीकरण के लिए एक कारखाना बनाया गया है. जो एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस है. यहां रोबोटिक कोच पेंट बूथ बनाए गए हैं. यानी इस पेंट बूथ में रोबोट रेल कोचों पर पेंट करेंगे. भारतीय रेलवे में ये पहली बार होने जा रहा है. देश की सबसे हाईटेक वंदे भारत ट्रेन के कोचों के रखरखाव का भी काम होगा. फिलहाल अभी कारखाना में मशीनरी टेस्टिंग का काम चल रहा है. जल्द ही यहां मरम्मत और साज सज्जा का काम शुरू हो जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि इस कारखाने का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही झांसी आ सकते हैं.
A factory has been set up in Jhansi for the modernization of rail coaches. Which is equipped with advanced technology. Robotic coach paint booths have been made here. This is going to happen for the first time in Indian Railways.