scorecardresearch

कोरोना लॉकडाउन के चलते बच्चों तक पहुंचा स्कूल, कार बनी पाठशाला

शिक्षक एक मोमबत्ती है जो खुद जलकर पूरे जहां को रोशन करता है. हम आपको एक ऐसे ही शिक्षक से मिलवाने जा रहे हैं जिन्होंने गांव में शिक्षा की ऐसी मशाल जलाई है, जिसे कोरोना भी नहीं बुझा सकता है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए झारखंड में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लेकिन यहां एक गांव ऐसा भी है जहां के बच्चों की पढ़ाई में कोई रुकावट नहीं आई है. तेतरी मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षक राजेश कुमार अपनी कार में मोबाइल पाठशाला चला रहे हैं. देखें पूरी खबर.

When schools and colleges were shut all across the country due to the COVID pandemic, a teacher in Jharkhand's Ranchi found a new way to continue the education of children. Watch this video to know more.