देश के अलग-अलग हिस्सों में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है. राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में झूलन उत्सव की शुरुआत हो गई है. इस दौरान शहर के कई मंदिरों में विशेष सजावट की गई है. नगर आराध्य देवश्री लक्ष्मीनाथ महाराज जी की प्रतिमा का वृंदावन के फूलों से भव्य श्रृंगार किया गया. भगवान श्री कृष्ण और श्री लक्ष्मीनाथ भगवान के मंदिरों में एकादशी से रक्षा बंधन तक धूम रहती है. शहर के विभिन्न मंदिरों में श्री कृष्ण की बाल स्वरूप में पूजा होती है और उनके लिए विशेष 5 दिन का उत्सव किया जाता है, जिसे हिंडोल के नाम से जाना जाता है.