जापान के योकोसुका में दोनों देशों की नौसेनाओं का संयुक्त अभ्यास चल रहा है. यह अभ्यास बारी-बारी से दोनों देशों में होता है और इस बार जापान की बारी है. योकोसुका नेवल बेस के पास प्रशांत महासागर के इलाके में इस बार यह अभ्यास चल रहा है. इसका मकसद एक तरफ दोनों देशों की नौसेनाओं के आपसी तालमेल को बढ़ावा देना है, तो साथ ही साथ हिन्द प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा को मजबूत करना भी इसका खास उद्देश्य है.
Joint exercise of the navies of both the countries is going on in Yokosuka, Japan. This exercise takes place in both the countries alternately and this time it is Japan's turn.