जोशीमठ को बचाने के लिए प्रशासन और सरकार ने पूरी ताकत झोंक दी है. दरकते घरों को गिराने का काम आज शुरू हो रहा है. इस अभियान के तहत उन घरों और होटलों को ढहाया जाएगा जिन्हें रहने के लिए असुरक्षित घोषित कर दिया गया है. जोशीमठ जैसे इलाके में घर बनाने में कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए. देखें क्या है एक्सपर्ट की सलाह.
Amid Joshimath crisis, here's what expert said on how the houses should be built on such areas.