scorecardresearch

जूनागढ़ जिला प्रशासन ने की 'प्राकृतिक प्लास्टिक कैफे' की शुरुआत, वेस्ट प्लास्टिक देकर खा सकते हैं खाना

अगर आपके भी घर में ढेर सारा प्लास्टिक वेस्ट है, तो प्लास्टिक वेस्ट से खुद को बेस्ट बनाने के लिए तैयार हो जाइए, जूनागढ़ में जिला प्रशासन ने नेक पहल की शुरुआत की है, जिससे पर्यावरण को बचाया जा सकता है, सेहत को भी दुरुस्त रखा जा सकता है. जूनागढ़ जिला प्रशासन की तरफ से प्राकृतिक प्लास्टिक कैफे की शुरुआत हो चुकी है, जहां प्लास्टिक वेस्ट को कम करके, जिंदगी को बेस्ट बनाने की तरकीब निकाली गई है, जिसके तहत आप अपने घर में पड़ा प्लास्टिक लेकर कैफे पहुंचाए, और बदले में खाने-पीने के साथ मिट्टी के बर्तन खरीद कर ले जाएं.

the district administration in Junagadh has started a noble initiative, which can save the environment, also keep health healthy. May go. Natural Plastic Cafe has been started by Junagadh District Administration.