सावन का पवित्र महीना 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक चलेगा. इसी के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी, जिसमें लाखों शिव भक्त हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने-अपने शिवालयों की ओर पैदल यात्रा करेंगे. इस धार्मिक यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक प्रशासन ने पुख्ता तैयारियां की हैं. हरिद्वार में एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ यात्रा और मानसून की दोहरी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. हरकी पैड़ी पर मॉक ड्रिल की गई, जिसमें पानी के तेज बहाव में बहने वाले श्रद्धालुओं को तुरंत बचाने का अभ्यास किया गया.