सावन का पवित्र महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं. उत्तर प्रदेश से लेकर उत्तराखंड तक प्रशासन कांवड़ियों की सुरक्षा और सुविधा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रहा है. हरिद्वार में कांवड़ यात्रा और मानसून के लिए एसडीआरएफ पूरी तरह तैयार है. प्रशासन के लिए यह समय दोहरी चुनौती लेकर आता है. एसडीआरएफ की टीमें लगातार मॉक ड्रिल कर रही हैं ताकि किसी भी अनहोनी से निपटा जा सके. पानी के तेज बहाव में श्रद्धालुओं के बह जाने जैसी घटनाओं से बचाव के लिए आधुनिक उपकरण और तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है.