पांच साल के लंबे अंतराल के बाद, कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल 15 जून से पुनः प्रारंभ हो रही है. विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित यह यात्रा उत्तराखंड के लिपुलेख दर्रे और सिक्किम के नाथूला दर्रे से संचालित होगी, जिसमें कुल 15 जत्थों के माध्यम से 750 तीर्थयात्री शामिल होंगे. सिक्किम मार्ग के लिए 1100 से अधिक आवेदन आए हैं, जिनमें से 500 श्रद्धालुओं का चयन 21 मई को लकी ड्रॉ द्वारा किया जाएगा. चयनित यात्रियों को 11 जून को दिल्ली में मेडिकल जांच व ब्रीफिंग के लिए रिपोर्ट करना होगा और उनकी यात्रा 15 जून को दिल्ली से आरंभ होगी.