scorecardresearch

Kailash Mansarovar Yatra: 5 साल बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा जून से, नाथुला और लिपुलेख दर्रे से जाएंगे तीर्थयात्री

पांच साल के लंबे अंतराल के बाद कैलाश मानसरोवर यात्रा अगले महीने जून से फिर शुरू होने जा रही है. सिक्किम में भारत-चीन सीमा पर स्थित नाथुला दर्रा मार्ग पर बुनियादी ढांचे का विकास लगभग पूरा हो गया है. यात्रियों के लिए बनाए जा रहे आराम केंद्रों की मरम्मत और भू-निर्माण अगले चार-पांच दिनों में पूरा होने की उम्मीद है. एक लेबर इंचार्ज ने कहा, "ये मानसरोवर यात्रा चालू हो रही है. अभी ये मैं चार-पांच दिन में इनको हैंडओवर दे दूंगा."