बीजेपी सांसद(BJP MP) और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के कृषि कानूनों(Agricultural Laws) पर दिए बयान से सियासी घमासान मचा हुआ है. कल कंगना ने कहा कि किसानों को भलाई के लिए कृषि कानून वापस लाने की मांग करनी चाहिए. जब कंगना के इस बयान पर विपक्षी दलों(Opposition Parties) ने केंद्र सरकार(Central Government) को घेरना शुरू किया, तो कंगना को 24 घंटे के भीतर ही अपने बयान पर सफाई देने के लिए मजबूर होना पड़ा. वहीं उनकी पार्टी बीजेपी(BJP) ने भी उनके बयान से पल्ला झाड़ लिया. लेकिन कांग्रेस(Congress) कंगना के इस बयान से बीजेपी पर हमलावर है. वहीं हरियाणा में विधानसभा चुनाव(Haryana Assembly Elections) को लेकर बीजेपी कंगना के बयान से बैकफुट पर है.