scorecardresearch

Kanha National Park: कान्हा नेशनल पार्क में हाथी महोत्सव हुआ शुरू, 7 दिन तक गजराज करेंगे आराम, करेंगे खूब मौज

कान्हा नेशनल पार्क में हाथियों के सम्मान में एक विशेष 'हाथी महोत्सव' का आयोजन किया जा रहा है। बालाघाट स्थित पार्क के मुक्की ज़ोन में शुरू हुए इस वार्षिक महोत्सव में पार्क के 17 में से 15 हाथियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हाथियों को तिलक लगाकर और फल खिलाकर की गई। यह महोत्सव उन मेहनती हाथियों के सम्मान में होता है जो साल भर जंगल की गश्त, सुरक्षा और पर्यटकों की सेवा करते हैं। 6 सितंबर तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान हाथियों को उनके काम से पूरी तरह छुट्टी दी गई है। उन्हें शाही दावत दी जा रही है और उनकी मालिश भी की जा रही है।