नया साल आने को है तो उसके स्वागत में देश के अलग-अलग हिस्सों में उत्सव के रंग नजर आने लगे हैं. हिमाचल में विंटर कार्निवल तो गुजरात में कांकरिया उत्सव की धूम मच गई है. ये उत्सव 25 से 31 दिसंबर तक चलेगा. जिसमें पूरे देश से आए कलाकार अपनी रंगारंग प्रस्तुति दे रहे हैं और दर्शकों का मन मोह रहे हैं.
As the New Year is about to come, colors of celebration are visible in different parts of the country to welcome it. Winter carnival is celebrated in Himachal and Kankaria festival is celebrated in Gujarat. This festival will run from 25 to 31 December. In which artists from all over the country are giving their colorful performances and enthralling the audience.