scorecardresearch

Bird Flu in UP: य़ूपी में बर्ड फ्लू का कहर! जानवरों के साथ इंसानों को भी खतरा, बचने के लिए करें ये उपाय

बर्ड फ्लू पक्षियों से फैलने वाली बीमारी है, जिससे जानवरों और इंसानों को भी गंभीर खतरा हो सकता है। कानपुर में निर्देशक श्रद्धा यादव ने बताया कि जिन टाइग्रेस और लेपर्ड ने कुछ दिनों से खाना छोड़ दिया था, उन्होंने अब शत प्रतिशत भोजन लेना शुरू कर दिया है। श्रद्धा यादव ने कहा, 'अपने प्रयास से हम लोगों ने इस स्थिति पर कंट्रोल किया है और आगे आने वाले दिनों में भी ये प्रयास निरंतर जारी रहेंगे जब तक कि हम अपने आपको एवेन इन्फ्लूएंजा वाइरस फ्री ज़ोन न बना लें।'