कानपुर में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद दो इंजीनियरों की मौत हो गई है, आरोप डॉ. अनुष्का तिवारी पर हैं. पुलिस जांच के अनुसार, डॉ. तिवारी, जिनके पास केवल बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (बीडीएस) की डिग्री है, खुद को डर्मेटोलॉजिस्ट बताकर यह प्रक्रिया कर रही थीं. जांच में यह भी सामने आया कि "उनके पास एमबीबीएस तक की डिग्री नहीं है". आरोपी डॉक्टर अपने पति के साथ फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है, यह घटना डॉक्टरों की योग्यता जांचने के महत्व को उजागर करती है.