scorecardresearch

Kanpur बना भारत का सबसे खुशहाल शहर, देखें क्या बोले कानपुर के लोग

सोशल अड्डा में आज का मुद्दा यूपी के शहर कानपुर से जुड़ा है, जिसे खुशहाली के मामले में देश की सबसे बेस्ट सिटी का दर्जा मिला है. दरअसल, हाल ही एक संयुक्त राष्ट्र की हैप्पीनेस इंडेक्स रिपोर्ट आई है, जिसमें कानपुर को भारत का सबसे खुशहाल शहर बताया गया है. इस रिपोर्ट में भारत के दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों के मुकाबले कानपुर शहर ने सभी का ध्यान खींचा है.

Kanpur has been described as the happiest city in India. See how people of Kanpur reacted to this.