scorecardresearch

Cyber Fraud in UP: पहलगाम हमले के नाम पर पुजारी से ठगी... भारतीय सेना का अधिकारी बनकर साइबर ठगों ने उड़ाए ₹25,500

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला से ₹25,500 की ठगी हुई, जिसमें ठग ने खुद को सेना अधिकारी बता पहलगाम जा रही टुकड़ी हेतु पूजा के नाम पर खाता विवरण लिया. पुजारी कृष्ण बिहारी शुक्ला के अनुसार ठगों ने कहा, 'कार्ड नंबर डालिए... मेरा पिन कोड है... इसी से सेना का पैसा लेन देन होता है,' जिसके बाद उनके खाते से पैसे कट गए. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सरकार ने सेना के नाम पर ऐसे झांसों से बचने की अपील की है.