scorecardresearch

Kanpur Zoo: कानपुर चिड़ियाघर में लौटी रौनक! 56 दिन बाद खुला जू, बर्ड फ्लू के बाद दर्शकों की हुई एंट्री

कानपुर चिड़ियाघर में 56 दिनों के बाद रौनक लौट आई है...आज से चिड़ियाघर को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है....बर्ड फ्लू की वजह से कानपुर के चिड़ियाघर में दर्शकों की एंट्री पर पाबंदी थी ऐसे में हमारी आज की छठी गुड न्यूज है 56 दिन बाद कानपुर ज़ू में दर्शकों का वेलकम कानपुर जू को आज सुबह 9:30 बजे दर्शन को की एंट्री के लिए खोल दिया गया। हालांकि आज तकरीबन 2 महीने के बाद चिड़ियाघर खुला है इसलिए अभी कम लोगों को ही जानकारी है....लेकिन चिड़ियाघर खुलने के बाद पहुंचे दर्शकों का चिड़ियाघर प्रशासन ने फूलों के साथ स्वागत किया.