scorecardresearch

Sawan 2025: 10 साल के बच्चे ने भाई की सेहत के लिए की दंडवत कांवड़ यात्रा... महादेव ने पूरी की थी मुराद

कांवड़ यात्रा के पावन अवसर पर देश भर में आस्था का माहौल है. मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर 10 लाख रुपये की लागत से बनी हाइड्रॉलिक कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. इस कांवड़ में शिवशंकर के रुद्र अवतार की मूर्ति खुद खड़ी होती है और उसके माथे से आग निकलती है, साथ ही डमरू खुद बजने लगता है. इस यात्रा में कई भक्त अनोखे संकल्पों के साथ शामिल हुए हैं. उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला 10 वर्षीय कृष्णा अपने बड़े भाई के जीवन की रक्षा के लिए दंडवत कांवड़ यात्रा कर रहा है. कृष्णा के भाई को कैंसर था और उसने महादेव से भाई के ठीक होने की मुराद मांगी थी.