scorecardresearch

Kanwar Yatra में आस्था, देशभक्ति और अनोखे कांवड़िए, देखिए हरिद्वार से खास रिपोर्ट

सावन का पावन महीना चल रहा है और इस दौरान देशभर में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. धर्मनगरी हरिद्वार में सालाना कांवड़ मेला चल रहा है, जहाँ राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों से कांवड़िए गंगाजल लेने पहुंचे हैं. इस बार कांवड़ यात्रा में सनातन के साथ देशभक्ति के रंग भी दिख रहे हैं, जहां कांवड़िए तिरंगा झंडा लेकर चल रहे हैं. मुजफ्फरनगर से एक कांवड़िया ऐसा भी दिखा जो 101 लीटर गंगाजल की कांवड़ अपने दाँतों से खींचकर यात्रा पूरी कर रहा है. आगरा के दो मुस्लिम युवकों ने भी इस बार कांवड़ उठाई है, जो सांप्रदायिक सद्भाव की मिसाल पेश कर रहे हैं. हरिद्वार में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और फर्जी साधुओं को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन काल नीमी' भी चलाया जा रहा है. इसी के साथ, पवित्र अमरनाथ यात्रा भी जारी है, जहां देश-विदेश से भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं. 3 जुलाई से शुरू हुई यह यात्रा 9 अगस्त रक्षा बंधन तक चलेगी, जो करीब 38 दिनों की होगी.