प्रयागराज सावन के पवित्र महीने में शिव भक्ति के रंग में पूरी तरह से रंग चुका है. गंगाजल भरने के लिए शिव भक्तों की टोलियां शहर में पहुँच रही हैं. प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा और सुविधा के इंतजाम भी कर लिए गए हैं. घाट से लेकर सभी प्रमुख शिवालयों तक का रूट चिन्हित किया जा चुका है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए वन वे व्यवस्था करने की तैयारी है. शहर के प्रमुख मार्गों पर मेरिगेटिंग और साफ सफाई का काम भी जोरों पर चल रहा है. कावड़ यात्रा मार्ग पर आस्था के अद्भुत रंग दिख रहे हैं और जगह जगह पर व्यवस्था की जा रही है.