सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा का विशेष महत्व है. इस दौरान भोले के भक्त अपनी श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ हरिद्वार, वैद्यनाथ जैसे धामों और कई शिव मंदिरों का रुख कर रहे हैं. बिहार के मुंगेर से देवघर के लिए निकली भोलों की एक टोली ने कच्ची कांवड़िया पथ पर शिवशक्ति को समर्पित भक्ति, आस्था और उमंग का संसार दिखाया.