सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का आगाज़ हो गया है. भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा है. इस भक्ति उत्सव के पर्व में कांवड़िए अपनी अनोखी कांवड़ों के साथ तैयार हैं. हरिद्वार में एक कांवड़िया अपने माता-पिता को कांवड़ में बिठाकर यात्रा पर निकले हैं, जिन्हें कलयुग का श्रवण कुमार बताया जा रहा है. वहीं, एक हरी कांवड़ भी देखने को मिली है जो हरियाली और किसानों को समर्पित है. हरिद्वार के साथ ही गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे पर बड़ी संख्या में कांवड़िए गुजरते नजर आए हैं. कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने विशेष व्यवस्थाएँ की हैं.