scorecardresearch

Kawad Yatra: भोले के भक्तों का उत्साह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और अनोखी कांवड़

सावन की शुरुआत से पहले ही कांवड़ यात्रा को लेकर भक्तों में उत्साह है. कल से देश भर में 'हर हर महादेव' के जयकारे गूंजेंगे. हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो रहा है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार में कांवड़ियों का आगमन शुरू हो चुका है. आस्था से ओतप्रोत हर उम्र के लोग इस यात्रा में शामिल हैं. हरिद्वार और रास्ते में कांवड़ यात्रा के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं. हरियाणा के पानीपत से एक कांवड़िया 'हरि कांवड़' लेकर निकला है, जो हरियाली और किसानों को समर्पित है. इस कांवड़िए का कहना है, "मैं परमपूज्यने ताऊ देवीलाल जी को अपना भगवान मानता हूं" मेरठ के मवाना से एक कांवड़िया अपने माता-पिता को पालकी जैसी कांवड़ में बैठाकर यात्रा पर निकला है. बागपत के पुसार गांव में एक संगठन ने 21 वर्षों से हाईटेक कांवड़ शिविर लगाया है, जिसमें एसी रूम, ठंडा पानी, आयुर्वेदिक दवा और भोजन जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. गंगाजल गिरने या कांवड़ टूटने पर वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है.