सावन के पवित्र महीने में कांवड़ यात्रा की रौनक अभी भी जारी है. इस दौरान शिव भक्ति और आस्था के साथ देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला. भागलपुर में गंगाधाम सुल्तानगंज के श्रावणी मेले में झारखंड के टाटानगर से आए 51 कांवड़ियों ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की थीम पर कांवड़ यात्रा की. इस मिसाइल के आकार के कांवड़ पर प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें बेहद सुंदर तरीके से सजाई गईं.