सावन के महीने में कांवड़ यात्रा का अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है. देश के अलग-अलग इलाकों से कांवड़ यात्रा की अनोखी तस्वीरें सामने आ रही हैं. महादेव के भक्त अपनी आस्था के अनुसार एक से बढ़कर एक अनोखी कांवड़ तैयार करवा रहे हैं. कांवड़ मार्ग पर अयोध्या की तस्वीर साकार होती दिख रही है, जहां कांवड़ियों का एक जत्था राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़ सजाकर यात्रा पर निकला है. एक कांवड़िये ने बताया, "नहीं जैसे अयोध्या में रामलला स्थापित हुए हैं तो हमने भी सोचा कि कवट बनवाई जाए. इसके लिए हम बस कवट ले जाते हैं.