scorecardresearch

Karnataka Elephant Attack Video: कर्नाटक में जंगली हाथी ने मजदूरों को दौड़ाया, ऐसे बचाई जान

कर्नाटक के किया में एक कॉफी स्टेट के पास जंगली हाथी सड़क पर आ गया. इस घटना से वहां मौजूद मजदूर आफत में फंस गए. मजदूरों ने अपनी जान बचाने के लिए आनन-फानन में एक बंद परिसर की ओर भागना शुरू किया. हाथी भी उनके पीछे-पीछे परिसर के गेट तक पहुंच गया. ऐसा लगा कि हाथी गेट को धक्का देकर खोल देगा, लेकिन वह रुक गया और आसपास की झाड़ियों में गायब हो गया. इस तरह मजदूरों ने जंगली हाथी से अपनी जान बचाई.