मनोवैज्ञानिक सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट पर रिसर्च कर रहे हैं वहीं सोशल साइट्स इस जुगत में हैं कि लोगों से उनकी जिंदगी का और वक्त कैसे हासिल किया जाए. कुछ दिन पहले एक सुनवाई के दौरान कर्नाटक हाईकोर्ट ने सोशल मीडिया की वजह से बच्चों पर होने वाले निगेटिव असर पर चिंता जताई है. कर्नाटक हाईकोर्ट ने सरकार को सुझाव दिया है कि जिस तरह शराब पीने की उम्र तय है उसी तरह सोशल मीडिया के इस्तेमाल की उम्र भी तय की जाए.
The Karnataka High Court has voiced concern about the adverse effects of social media on children and recommended to the government that, much like the legal drinking age, there should be a specified age limit for using social media.