scorecardresearch

Indian Spider Man: कर्नाटक के स्पाइडर मैन ने 30 मिनट में फतेह की 300 फीट चट्टान, देखिए

कर्नाटक के ज्योतिराजन, जिन्हें मंकी मैन और स्पाइडर मैन के नाम से जाना जाता है, ने करंजेश्वर में 300 फीट ऊंची चट्टान पर चढ़कर इतिहास रच दिया. बिना किसी सहायता के पहाड़ियों, दीवारों और खंभों पर चढ़ने में माहिर ज्योतिराज की कहानी प्रेरणादायक है. एक समय आत्महत्या के विचार से ग्रस्त, उन्होंने एक बंदर से प्रेरणा लेकर अपना जीवन बदल दिया. अब वे लोगों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा देते हैं.