scorecardresearch

Kashi के Baba Kaal Bhairav का अद्भुत हिम श्रृंगार, भक्तों की उमड़ी भीड़

काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का सावन के पावन महीने में अद्भुत हिम श्रृंगार किया गया है. मंदिर को फूल मालाओं और बर्फ की सैलियों से आकर्षक रूप से सजाया गया. भजन संध्या में भक्त मंत्रमुग्ध नजर आए. हरियाली थीम पर मंदिर का विशेष श्रृंगार किया गया और बाबा काल भैरव को अनेक प्रकार की मिठाइयों का भोग लगाया गया. यह परंपरा लगभग 15-16 सालों से लगातार जारी है. जब काशी में सूखा पड़ा था, तब से बाबा काल भैरव को बर्फ से सजाया जाता है. भक्तों का मानना है कि इससे अच्छी बारिश होती है. इस श्रृंगार को देखने के लिए दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचते हैं. मान्यता है कि "आज के दिन दर्शन करने से सारे कष्टों का आंसू होता है. सारा रोग हर चीज से मुक्ति बाबा दिलाते है और आप आपदा से भी बाबा मुक्ति दिलाते है" इस बार 56 प्रकार का भोग बाबा को लगाया गया है.