scorecardresearch

Kashi Vishwanath Dham में प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध, 10 अगस्त से लागू

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा निर्णय लिया गया है. सावन की शुरुआत के साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब यह निर्णय लिया गया है कि 10 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में किसी भी तरह की प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसमें दूध के पात्र या फूलमाला के पात्र भी शामिल हैं. मंदिर न्यास की दिसंबर 2024 में हुई बोर्ड बैठक में प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया था. मंदिर प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, सावन के पहले दिन से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. श्रद्धालुओं और दुकानदारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है. एक श्रद्धालु ने कहा, "ये अच्छा प्रयास हम लोग देख रहे हैं ताकि प्लास्टिक से प्रदूषण से पर्यावरण को बचाया जा सके" इस पहल को नगर निगम और तमाम संगठनों का समर्थन मिल रहा है.