वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सावन की शुरुआत के साथ ही सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब मंदिर प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि 10 अगस्त 2025 से मंदिर परिसर में किसी भी तरह की प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इस प्रतिबंध में दूध के पात्र, फूलमाला के पात्र, प्लास्टिक की बोतलें, थैलियां और पूजा सामग्री की पैकिंग जैसी सभी प्लास्टिक सामग्री शामिल होगी. मंदिर के अंदर प्लास्टिक के लोटे या प्रसाद के डब्बे भी ले जाने पर पाबंदी होगी.