scorecardresearch

Kashmir में तरक्की की रेल! सेब कारोबार को मिली रफ्तार, दिल्ली तक सीधी पहुंच

हाल ही में बाढ़ और बारिश के कारण जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगभग तीन हफ्तों तक बंद रहा, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई और सेब कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ. अब रेलवे की एक नई पहल से इस समस्या का समाधान होता दिख रहा है. कश्मीर के सेबों को बाजार तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए एक विशेष कार्गो ट्रेन सेवा शुरू की है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल ने सोमवार को इस ट्रेन का उद्घाटन किया. यह कार्गो पार्सल ट्रेन हर दिन कश्मीर के बडगाम रेलवे स्टेशन से दिल्ली के आदर्श नगर रेलवे स्टेशन तक चलेगी. इस सेवा से घाटी के किसानों और कारोबारियों को सस्ता और भरोसेमंद परिवहन माध्यम मिलेगा. फल और सब्जियां जैसे जल्दी खराब होने वाले सामान देश की राजधानी तक पहुंच सकेंगे, जिससे स्थानीय उत्पादों को एक बड़ा बाजार मिलेगा. एक वक्ता ने कहा, "मैं मानता हूं की क्या उन्नयन में सेम का बड़ा योगदान होगा. हम देखते हैं की प्रोपोग्राफी के कारण भारी बारिश के कारण नेशनल हाईवे की कमी बंद हुई. भीड़ से काफी नुकसान हो रहा था, मैं समझता हूं की. आने वाले कुछ दिनों में एक बहुत ही बेहतर परिवहन की सुविधा रेलवे ने प्रारंभ की है और मुझे लगता है कि इससे आज जम्मू कश्मीर का हीकरण होगा" इस गुड्स ट्रेन के चलने से जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था को भी तेज रफ्तार मिलेगी, खासकर सेब उत्पादकों को सबसे ज्यादा फायदा होगा. कश्मीर भारत के कुल सेब उत्पादन का लगभग 70-80% हिस्सा उत्पादित करता है. इस कार्गो ट्रेन में फिलहाल आठ डिब्बे हैं, जिनकी क्षमता 23 मीट्रिक टन प्रति डिब्बे है, जिससे एक बार में करीब 170 मीट्रिक टन माल ढोया जा सकेगा. यह सेवा प्रतिदिन उपलब्ध रहेगी.